वैशाली: बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर का है, जहां गुरुवार को अपराधियों ने एक्सिस बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 40 लाख रुपये लूट लिए और बड़े आराम से फरार हो गए.
वरीय अधिकारी पहुंचे बैंक
मिली जानकरी अनुसार तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में आए अपराधियों ने बिदुपुर थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से 40 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारी को घटना की सूचना दी.
कई थाने की पुलिस मौके पर मौजूद
इधर, बैंक लूट की रकम को देखते हुए हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी और कई थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है. दिनदहाड़े हुई बैंक लूट की इस घटना ने फिर एक बार सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. प्रशासन समेत स्थानीय लोग घटना के बाद सकते में हैं.
पुलिस ने जब्त की सीसीटीवी फुटेज
घटना के संबंध में वैशाली एसपी ने बताया कि 6-7 की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. अब तक 40 लाख रुपये की लूट की बात सामने आ रही है. लेकिन राशि बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी काउंटिंग जारी है. पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
मानव श्रृंखला से पहले RJD का पीएम मोदी और गृह मंत्री पर पोस्टर वार, BJP ने किया पलटवार
50 साल से ऊपर के 'अक्षम' कर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देगी नीतीश सरकार, बनाई गई कमिटी