CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (1 अक्टूबर) को मंत्री परिषद की बैठक संपन्न हुई. कैबिनेट में कुल 45 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा खेल विभाग से है, जहां राजगीर में बनाए गए राज्य खेल अकादमी एवं बिहार खेल विश्वविद्यालय में अब अंतरराष्ट्रीय खेल होंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक को हॉकी इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन एमओयू पर साइन करने के लिए प्राधिकृत करने की मंजूरी कैबिनेट में मिली है.
हॉकी एशिया चैंपियनशिप ट्रॉफी का होगा आयोजन
इसके तहत इसमें पहले हॉकी इंडिया महिला दल के प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया है. अब हॉकी इंडिया के सचिव और अध्यक्ष के जरिए हॉकी एशिया चैंपियनशिप ट्रॉफी महिला 2024 का आयोजन राजगीर के खेल अकादमी में करने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव के आलोक में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक 2024 तक का हॉकी एशिया चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन करने के लिए कुल 10 करोड़ रुपये हॉकी इंडिया को प्रदान किए जाने एवं प्रतियोगिता से संबंधित आयोजन किए जाने की मंजूरी दी गई है.
इसके अलावा कल 2 अक्टूबर को भवन निर्माण विभाग के जरिए निर्माण किए गए पटना के बापू टावर का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बापू टावर समिति का गठन एवं बिहार सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1860 के अंतर्गत निबंध के लिए प्रस्ताव की मंजूरी आज कैबिनेट में दी गई है. अब बापू बापू टावर समिति में कई विभाग के सचिन और मंत्री शामिल रहेंगे. सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी आज कैबिनेट में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें वाहन चालक ट्रक बस ऑटो टैक्सी आदि के वाहन चालक का बीमा करने पर कैबिनेट में मंजूरी मिली है.
चालक के परिवार के सामाजिक और आर्थिक वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 की शुरुआत की गई है. इसके तहत विभिन्न सहायता प्रदान करने और उसे पर होने वाले बैंक का भुगतान बिहार सरकार सुरक्षा निधि से किया जाएगा, जिसकी मंजूरी आज कैबिनेट में मिल चुकी है. वहीं वाणिज्य कर विभाग ने सीएनजी और पीएनजी गैस का उपयोग करने वालों के लिए बड़ी राहत दी है, जो पहले 20% था से घटकर 5% करने की कैबिनेट में मंजूरी मिली है.
सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी का कैलेंडर जारी
राज्य कैबिनेट की बैठक में आज बिहार सरकार के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी का कैलेंडर जारी करने की भी मंजूरी कैबिनेट से मिल गई है, जिसमें कर्मचारियों को प्रतिबंधित और ऐच्छिक अवकाश 22 दिन का होगा. इसमें तीन दिन का अवकाश रविवार को हो रहा है. कुल 16 दिन का अवकाश कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि जबकि तीन प्रतिबंधित अवकाश दिया जाएगा. इस कैलेंडर यह अवकाश 1 अप्रैल 2025 से घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: 2025 से पहले जनहित के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी RJD, स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन तेज