मुजफ्फरपुरः दरभंगा के ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की गाड़ी से बीते शनिवार को 18 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे. इतने रुपये मिलने के बाद अगले दिन रविवार को इंजीनियर अनिल कुमार के दरभंगा और पटना स्थित दो फ्लैट पर छामपेमारी कर 49 लाख रुपये और बरामद किए गए हैं. इसके अलावा प्रॉपर्टी के कुछ कागजात भी मिले हैं.
अधीक्षण अभियंता पर दर्ज हुआ मामला
इस मामले में अब तक कुल 67 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं. एक साथ इतने रुपये मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आयकर के साथ आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जांच की जा रही है. मुजफ्फरपुर के एएसपी सैयद इमरान मसूद ने दी इस बात की जानकारी दी है. इस मामले में अधीक्षण इंजीनियर पर आर्थिक अपराध और आचार संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.
चालक और इंजीनियर दोनों से पूछताछ
बता दें कि मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले की सीमा स्थित कुढ़नी थाना क्षेत्र के फकुली ओपी चेक प्वाइंट पर बीते शनिवार को इंजीनियर की गाड़ी की तलाशी में 18 लाख बरामद हुए थे. इसके बाद गाड़ी के चालक और इंजीनियर से पूछताछ की गई थी. एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच की थी जिसके बाद 18 लाख रुपये मिले थे. रविवार को उनके आवस से 49 लाख रुपये मिले हैं. आगे की करवाई की जा रहा रहा है. चालक को भी हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Crime News: समस्तीपुर में बहन से मिलने के लिए गया था भाई, अगले दिन बांसवारी में मिली लाश