Bihar Children Covid-19 Vaccination: बिहार राज्य सरकार (Bihar State Government) बुधवार यानी आज से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां भी कर ली हैं. इसके तहत कॉर्बेवैक्स (corbevax) की पर्याप्त खुराक का स्टॉक कर लिया गया है. इनका इस्तेमाल बच्चों के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में किया जाएगा.
बच्चों के टीकाकरण के लिए जिलों को 45 लाख टीके की डोज दी गई हैं
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि, टीकाकरण अभियान के लिए जिलों को लगभग 45 लाख टीके की खुराक उपलब्ध करा दी गई है. गौरतलब है कि बिहार में 12-14 आयु वर्ग के बच्चों की श्रेणी में टीकाकरण के लिए अनुमानित जनसंख्या 56 लाख है, जिसमें 28.5 लाख लड़के और 27.72 लाख लड़कियां शामिल हैं.
सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में टीकाकरण के लिए सेशन साइट्स बनाए गए हैं और बड़ी संख्या में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को भी कोविड टीकाकरण केंद्रों के रूप में उपयोग किया जा रहा है. अब तक, बिहार में टीकाकरण के लिए 6,807 सेशन साइट्स चालू हो चुके हैं, जिनमें पटना में 157 सेशन शामिल हैं.
वैक्सीनेशन के लिए केंद्र ने एसओपी जारी की है
वहीं वैक्सीनेशन के लिए केंद्र ने एसओपी (SOP) भी जारी की है. इसके मुताबिक, टीकाकरण करने वालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीका केवल उन बच्चों को दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीनेशन की तारीख को 12 वर्ष की आयु पूरी कर ली है. वहीं अगर कोई बच्चा रजिस्टर्ड है, लेकिन 12 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की है, तो उसका वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए, सरकार बायोलॉजिकल E’s Corbevax का उपयोग करेगी, जिन्हें 28 दिनों के अंतराल के साथ दो खुराक में दिया जाएगा. “यह एक स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) प्रोटीन सबयूनिट कोविड वैक्सीन है. इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए सेशन साइट्स पर अलग से टीमें भी तैनात की जाएंगी.
किसी भी सेशन साइट पर बच्चो के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है
गौरतलब है कि 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को गलत टीका न लगवाना सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीनेटर, वेरिफायर और अन्य मेडिकल टीम के सदस्यों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए किसी भी सेशन साइट्स पर पंजीकृत करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए टीकों की लगभग 2.48 लाख खुराक उपलब्ध कराई गई है. पटना में 12 से14 आयु वर्ग के बच्चों की कुल लक्षित जनसंख्या 2.95 लाख है. इस बीच, बिहार में अब तक कुल 12.2 करोड़ लाभार्थियों को कोविड-विरोधी टीके दिए जा चुके हैं, जिसमें मंगलवार को 1.95 लाख लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: कटिहार में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर की हत्या, चश्मदीद की भी लेनी चाही जान