बिहार: नाले की खुदाई में मिली साढ़े 6 फीट लंबी ऐतिहासिक महत्त्व की मूर्ति, लोग मान रहे गौतम बुद्ध
खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जो मूर्ति को देखकर प्रणाम करने लगे. वहीं लोगों में मूर्ति के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शाहकुंड के मिश्रा जी टोला में शुक्रवार को नाले की खुदाई के दौरान साढ़े 6 फ़ीट लंबी ऐतिहासिक महत्व की मूर्ति मिली है. स्थानीय लोग मूर्ति को भगवान बुद्ध की प्रतिमा मान रहे हैं, हालांकि मूर्ति किसकी और कब की है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, खुदाई के दौरान मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जो मूर्ति को देखकर प्रणाम करने लगे. वहीं लोगों में मूर्ति के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
हालांकि, इसकी जानकारी मिलने के बाद शहकुंड थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने उक्त स्थान के आसपास पुलिस की घेराबंदी कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को दे दी है.
खुदाई के दौरान मिली मूर्ति मूर्तिकला की कई विशिष्टताओं से युक्त है. इस प्रतिमा के गले में कंठहार, सिर पर योद्धाओं के द्वारा धारण किये जानेवाले शिरस्त्राण और कमर में मेखला है. बता दें कि भागलपुर जिले के कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला बौद्ध महाविहार अवस्थित है जो तंत्रयान का एक प्रमुख केंद्र है. कुछ दिन पहले भी वहां दो प्राचीन मूर्तियां मिली थीं, जिन्हें ग्रामीण संरक्षित किए हुए हैं.