Bihar Transfer Posting News: बिहार में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने मंगलवार (25 जून) को पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया.


फिर से पटना के डीएम बनाए गए चंद्रशेखर सिंह


बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक (2011 बैच के आईएएस अधिकारी) को बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात चंद्रशेखर सिंह (2010 बैच के आईएएस अधिकारी) को पटना का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. इससे पहले भी वो पटना के डीएम रह चुके हैं.


वहीं वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु शर्मा को बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना (जीविका) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने राज्य कैडर में वापस आए निलेश रामचंद्र देवरे (2011 बैच के आईएएस अधिकारी) को उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है.


आदित्य प्रकाश (2014 बैच के आईएएस अधिकारी) को स्वास्थ्य विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. वर्ष 2021 बैच के आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया गया है.


आज से पटना डीएम के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे चंद्रशेखर सिंह


बता दें कि डॉ. चंद्रशेखर सिंह जनवरी 2021 में पटना के डीएम थे. फिर बाद में उनका ट्रांसफर कर उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया था. अब एक बार फिर पटना के डीएम के रूप में वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. बुधवार (26 जून) को वह पदभार ग्रहण करेंगे. पटना से पहले वह मुजफ्फरपुर के डीएम रह चुके हैं. 


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Journalist Murder: मुजफ्फरपुर में पत्रकार की हत्या, घर से कुछ ही दूरी पर चाकू से किए गए दर्जनों वार