औरंगाबाद: जिले में गुरुवार को इंडियन बैंक के जिनौरिया शाखा से 69 लाख की लूट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार 8 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लूट के दौरान दहशत फैलाने के उदेश्य से लुटेरों ने बैंक के गार्ड अनुग्रह नारायण सिंह को चाकू मारकर घायल कर दिया है. घायल गार्ड का इलाज फिलहाल दाउदनगर के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाने की पुलिस, एसडीपीओ और सिटी एसपी पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. एसपी ने बैंक के गार्ड, मैनेजर और वहां मौजूद ग्राहकों से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने मीडिया को बताया कि "8 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में घुसकर सबसे पहले गार्ड को कब्जे में लिया और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया.


उन्होंने बताया कि "गार्ड को घायल करने के बाद लुटेरों ने मैनेजर और केशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया और चेस्ट खुलवाया, जिसके बाद उसमें रखे पैसे और काउंटर पर रखे पैसे लूट लिए और बाइक से फरार हो गए. एसपी ने कहा कि अपराधियों में से एक की पहचान कर ली गई है, जिसके आधार पर अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली जाएगी. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा, वहीं अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.