बिहार: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में कटिहार के 7 मजदूरों की मौत, परिजनों को मिलेगा मुआवजा
मृतकों में कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र निवासी 6 और बलिया बेलौन थाना क्षेत्र निवासी 1 मजदूर शामिल हैं. बुधवार को शव को कदवा थाना परिसर में उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
कटिहार: हिमाचल प्रदेश के मंडी में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में कटिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल, सभी मजदूर पिकअप वैन पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे, इसी दौरान पिकअप वैन के गड्ढे में गिर जाने से मजदूरों की मौत हो गई थी. मजदूरों की मौत के बाद सभी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरा कर बुधवार को सभी शव को कटिहार लाया गया है.
बता दें कि मृतकों में जिले के कदवा थाना क्षेत्र निवासी 6 और बलिया बेलौन थाना क्षेत्र निवासी 1 मजदूर शामिल हैं. बुधवार को शव को कदवा थाना परिसर में उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, प्रशासन ने गाड़ी के माध्मय से शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. मृतकों में हसरत (26), मो. इमरान (28), साबिर आलम (21), मो. साजिद (19), फैजान (16), शाहजहाँ (18), अनवारुल हक (20) शामिल हैं.
इधर, कटिहार जिला प्रशासन ने सभी मृतकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कटिहार के लिए यह बहुत दुखद क्षण है और जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए सरकार तक डिप्टी सीएम के माध्यम से प्रस्ताव भेज दिया है.