आरा: बिहार के आरा में मंगलवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 9 लाख लूट कर फरार हो गए. मामला भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा की है. मिली जानकारी अनुसार बैंक में तीन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को धमका कर कैश काउंटर से करीब 9 लाख रुपये लूट लिए और आराम से भाग निकले. लूट के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.



घटना के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस बैंक पहुंची और लूट के बारे में जानकारी ली. इधर, लूट के बाद बैंक कर्मियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार अपराधी पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे. भागने के क्रम में एक अपराधी का हेलमेट बैंक के नीचे सीढ़ियों के समीप गिर गया. भोजपुर एसपी हरकिशोर राय और एसडीपीओ जगदीशपुर श्यामकिशोर रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.


यह भी पढ़े-


बिहार में पीएम मोदी बोले- 'जंगलराज' लाने वालों को 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' से दिक्कत

बिहार में बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-नीतीश ने मिलकर लूटा, अब जनता ने बना लिया है बदलाव का मन