बिहार में 9 लोगों की मौत, मुजफ्फरपुर में बारात की गाड़ी टकराई, सासाराम में पिकअप वाहन पलटा
Road Accident: सासाराम में हुई चार लोगों की मौत में सभी महिलाएं शामिल हैं. पहाड़ पर चढ़ने के दौरान गाड़ी पलट गई. वहीं मुजफ्फरपुर में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच मौत हुई है.
Bihar Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर और सासाराम में हुए सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं इन दोनों घटनाओं में कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. मुजफ्फरपुर में बारात से लौट रही बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गई. इसमें पांच लोगों की मौत हुई है. वहीं सासाराम में एक पिकअप वाहन पलट गया जिसके चलते चार श्रद्धालुओं की जान चली गई. यह दोनों घटना बुधवार (13 मार्च) की सुबह हुई है.
शादी के बाद मातम में बदली खुशी
पहली घटना मुजफ्फरपुर की है. मीनापुर प्रखंड के रामपुर हरि थाना इलाके में बुधवार की अल सुबह बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बारात से लोग बोलेरो से लौट रहे थे. सात लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. शादी के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
बताया जाता है कि सीतामढ़ी के सैदपुर थाना क्षेत्र के बालीगढ़ गांव से बारात चकिया गई थी. बारात से लौट रही गाड़ी अल सुबह ट्रक से टकरा गई. सात लोगों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. मृतकों में शुभम महतो, विपिन महतो, कारी धांगर, प्रद्युमन धांगर और इंद्र कुमार धांगर शामिल हैं. इंद्र कुमार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
रोहतास के गुप्ता धाम में हुआ हादसा
वहीं दूसरी घटना रोहतास की है. चेनारी थाना क्षेत्र के गायघाट में गुप्ता धाम जाने के दौरान श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया. इसमें चार महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सात से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पिकअप वाहन में 25 से अधिक लोग सवार थे. दर्शन के लिए गुप्ता धाम जा रहे थे. कैमूर पहाड़ी पर चढ़ते समय गायघाट के पास पहाड़ी सड़क से वाहन नीचे पलट गया.
घायलों को पहले चेनारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतकों में बक्सर के डुमरांव की रहने वाली मीरा देवी, भोजपुर के कृष्णाब्रह्म की रहने वाली 60 वर्षीय परमेश्वरा देवी, भोजपुर के ही शाहपुर थाना क्षेत्र की चंद्रावती देवी और बिहिया थाना के बेलवनिया गांव की रहने वाली तेतरा देवी शामिल हैं.
सासाराम सदर एसडीएम आशुतोष रंजन भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में चार की मौत हुई है. छह या सात लोग घायल हुए हैं. सासाराम सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 12 से 15 लोगों को हल्की-फुल्की छोट आई है.
इनपुट: मुजफ्फरपुर से अभिषेक और सासाराम से रंजन सिंह राजपूत
यह भी पढ़ें- Transformer Explosion: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर फटा, एक वकील की मौत, कई लोग झुलसे