BSAP trainee Jawans Hunger Strike: सुपौल में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 250 ट्रेनी जवान के बीमार पड़ने का मामला तूल पकड़ चुका है. 935 जवान भूख हड़ताल पर चले गए हैं. ये जवान उच्चाधिकारियों से खाने में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग कर रहे है. दरअसल सुपौल जिले के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) के 250 पीटीसी ट्रेनी जवान बीमार पड़ गए हैं.


265 जवान अनुमंडल अस्पताल में थे भर्ती


इस घटना ने अब बड़ा रूप ले लिया है. सोमवार 19 अगस्त को BSAP के 935 जवानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. रविवार को जवानों ने सुबह का नाश्ता पूरी, जलेबी और काबुली चने की सब्जी खाई थी, जिसके बाद दोपहर तक कई जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी. जवानों का आरोप है कि उन्हें तुरंत बाहर इलाज के लिए जाने की अनुमति नहीं दी गई. देर शाम करीब 8:30 बजे तक जब स्थिति गंभीर हो गई, तब जाकर 265 जवानों को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


प्राथमिक उपचार के बाद रात एक बजे के करीब सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सोमवार सुबह तक सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. सोमवार को ही जवानों ने कमांडेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना है कि वे बिहार के विभिन्न जिलों से डेढ़ महीने से भीमनगर में प्रशिक्षण के लिए रह रहे हैं, लेकिन हर दिन खराब क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है. अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.


जवानों ने लगाया अव्यवस्था का आरोप


जवानों का आरोप है कि प्रशिक्षण केंद्र में केवल 400 लोगों के लिए ही क्लासरूम की व्यवस्था है, जबकि 935 जवानों को छोटे से क्लासरूम में जानवरों की तरह बिठाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके विरोध में सभी जवानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है और मांग की है कि ट्रेनी डीआईजी या आईजी भीमनगर आकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करें और न्याय करें.


ये भी पढ़ेःं Fire In Patna: पटना के रेलवे हॉस्पिटल में अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी