9th Class Student Arrested: बिहार के बक्सर जिले में पुलिस के जरिए की गई एक बड़ी कार्रवाई में मुरार थाने की पुलिस ने 9वीं कक्षा के एक छात्र को देसी कट्टे के साथ पकड़ा है. इसके बाद छात्र की निशानदेही पर पुलिस ने ओझा बरांव गांव में छापेमारी की, जहां से एक अन्य व्यक्ति को दो नाली बंदूक और 29 गोली एक मोबाइल और एक लोहे का पंजा के साथ गिरफ्तार किया गया है.


बक्सर पुलिस कप्तान की फटकार का असर


बक्सर जिले के नए पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश दिए जाने के बाद से सिपाही से लेकर थानेदार और एसडीपीओ तक सभी पुलिसकर्मियों की नींद गायब हो गई है. सभी अपने-अपने ट्रैक रिकॉर्ड को सुधारने के लिए जी-जान से लगे हुए हैं. इसका परिणाम यह है कि बक्सर पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. ताजा मामला डुमरांव अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र का है, जहां से 9वीं कक्षा के एक छात्र विधि निरुध्द को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. 


इस पूरे मामले को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान शुभम आर्या ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि मुरार थाना अंतर्गत ओझा बरांव में कल सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक 9वीं कक्षा का छात्र देशी कट्टा लेकर विद्यालय में घूम रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को हिरासत में लिया और थाना लाई. पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिले. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.


गठित टीम के जरिए कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण साह के घर में छापेमारी की गई. इस दौरान एक दुनाली बंदूक और 29 करतूस घर से बरामद किए गए. इसके बाद पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि उनके पुत्र पवन कुमार को हरेंद्र सिंह उर्फ हरेंद्र यादव ने उन्हें हथियार दिया है. उनकी भी अपराधीक इतिहास खंघाली जा रही है. उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.


जिले में बेहतर हो रही है कानून व्यवस्था 


बता दें कि बक्सर जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नए पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की हैं. इन बैठकों में उन्हें पुलिसिंग के नए तरीके सिखाए जा रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सफलता ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इस पूरी घटना से यह स्पष्ट होता है कि बक्सर पुलिस कप्तान की सख्ती और पुलिसकर्मियों की मेहनत से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर हो रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल में बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने पहुंचे पप्पू यादव बांटने लगे रुपये, उमड़ पड़ी भीड़