लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के एक ही गांव में रेप के कई मामले सामने आए हैं. आरोपी की पहचान प्रकाश तांती उर्फ रिजय तांती 50 साल के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार प्रकाश तांती की गांव में एक किराने की दुकान है. गांव के बच्चों पर हमेशा से उसकी बुरी नजर रहती थी. आरोप है कि महज 10 दिनों में उसने 5 से 6 बच्चियों के साथ रेप किया. आखिरी बार दो दिन पहले तांती पर आरोप है कि उसने दो अलग-अलग जगहों पर दो बच्चियों के साथ रेप किया.


पीड़ित बच्चियों की उम्र 5 और 7 साल है. दोनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार वालों को पूरे मामले की जानकारी हुई. सोमवार की शाम इस बात की जानकारी होने के बाद परिजन उग्र हो गए और पुलिस को इसकी शिकायत की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. पीड़ित बच्चियों के परिजनों ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.


आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी- पुलिस


बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले भी प्रकाश तांती ने कुछ अन्य बच्चियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि बच्ची के परिवार वालों ने लोक लाज के चलते कहीं इसकी शिकायत नहीं की और उल्टे अपनी बच्चियों को गांव से बाहर रिश्तेदारों के घर भेज दिया. अब जब प्रकाश की गिरफ्तारी हुई है तो एक-एक कर अन्य पीड़ित बच्चियों के परिजन भी अपनी पीड़ा लेकर सामने आने लगे हैं.


इस संबंध में महिला थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. हैवानियत की हद को पार करने वाले प्रकाश तांती के खिलाफ पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस से स्पीड ट्रायल कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि भोली भाली बच्चियों को बहला-फुसलाकर इस तरह का घिनौना काम करने वाले हैवान को पुलिस जल्द से जल्द सजा दिलाए.


यह भी पढ़ें-


RJD के विधानसभा घेराव के दौरान पटना में जमकर हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां


हिरासत में लिए गए तेज प्रताप और तेजस्वी यादव, बिना अनुमति कर रहे थे प्रदर्शन