Banka SI Assaulted Sub-Inspector: बांका जिले के बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान का रजौन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) ऋषि राज सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित रजौन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक ऋषि राज सिंह ने 13 अगस्त मंगलवार को बांका के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश को लिखित आवेदन देकर मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.


पीड़ित दारोगा ने एसपी को दिए आवेदन 


रजौन के पुलिस अवर निरीक्षक ऋषि राज सिंह ने बांका के एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि वे रजौन थाना में अवर निरीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. बीते 11 अगस्त को शाम करीब 4 बजे डायल 112 वाहन लेकर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सशस्त्र बल के गृह रक्षक सिपाही 11687 मिथिलेश कुमार झा, 381515 सन्नी कुमार, आनंद एवं डायल 112 वाहन के चालक विकास कुमार सिंह के साथ रजौन थाना से प्रस्थान किए थे. शाम करीब 5:30 बजे करीब वे डायल 112 वाहन के साथ पुनसिया चौक पर खड़े थे. इसी क्रम में करीब 6:15 बजे डायल 112 पर फोन आया कि पुनसिया रेलवे क्रॉसिंग के पूरब में दो गुटों में झगड़ा हो रहा है.


उन्होंने बताया कि तब वे अपने सशस्त्र बलों के साथ डायल 112 वाहन को लेकर पुनसिया रेलवे क्रॉसिंग के पास प्राप्त सूचना के सत्यापन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे एवं दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए वापस पुनसिया चौक लौट रहे थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार का फोन आया और कहा गया कि बड़े वाहनों को पुनसिया-जेठौरनाथ सड़क मार्ग पर साइड करवा दें.


वहीं थानाध्यक्ष के दिए गए निर्देश के आलोक में बड़े वाहनों को साइड कराने के बाद जब वे शाम करीब 7:15 में पुनसिया चौक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान पुनसिया चौक के पास अपने वाहन के साथ खड़े थे और बाराहाट थानाध्यक्ष ने उन्हें इशारा देकर बुलाया और उनके पहुंचते ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहने लगे कि तुम रुपया लेकर बड़ी गाड़ी को छोड़ रहा है. तब उन्होंने बोला कि आप सीनियर पदाधिकारी के साथ ऐसा बर्ताव कर रहे हैं.


इस बात पर बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान आग बबूला होकर उनकी गाड़ी के पास आ गए और बोले कि बताओ तुम कौन है. इस दौरान उनके ऊपर बाराहाट थानाध्यक्ष ने फाइट चला दिया. जिसमें पहला फाइट डायल 112 वाहन के गेट के पास लगा और दूसरा फाइट उनके सिने पर लगा, जिसके बाद वे सहम गए और इसकी सूचना तत्काल रजौन थानाध्यक्ष को फोन पर दी.


बौंसी एसडीपीओ के जिम्मे मामले की जांच


वहीं बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने इस मामले को सरासर गलत बताते हुए कहा है कि इस तरह की कोई घटना घटित नहीं हुई है. इधर यह मामला बांका एसपी डॉ. सत्यप्रकाश को मिलने के साथ ही उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे जांच कर रिपोर्ट देने का काम बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी को सौंपा है. इस सम्बंध में बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.


ये भी पढ़ेंः Bhagalpur Murder Mystery: भागलपुर में रहस्य से भरी है एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, हत्यारा कौन है पंकज, नीतू या कोई और?