छपरा: बिहार के छपरा जिले के गांधी हाई स्कूल स्थित परीक्षा सेंटर पर बुधवार को उस वक़्त सब चकित रह गए जब इंटर की छात्रा कुसुम कुमारी अपने नवजात बच्ची के साथ इंटरमीडिट का एग्जाम देने पहुंची. प्रसव के कुछ ही घंटों के बाद एग्जाम देने पहुंची युवती क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है. लोग पढ़ाई के प्रति उनकी निष्ठा की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, जिले के पानापुर प्रखंड के टोटहां जगतपुर निवासी राजदेव राय की बेटी कुसुम कुमारी की शादी पिछले साल ही तरैया प्रखंड के नारायणपुर निवासी मालिक राय से हुई थी.
शादी के बाद भी नहीं छोड़ी थी पढ़ाई
शादी के वक़्त कुसुम इंटर में पढ़ाई कर रही थी और ससुराल जाने के बाद भी उसने पढ़ाई जारी रखी. इसी क्रम में जब इंटर का फॉर्म आया तो उनसे मायके आकर डुमरसन स्थित हाई स्कूल से परीक्षा का फॉर्म भरा था. वैसे परीक्षा 1 फरवरी से ही शुरू है, लेकिन आर्ट्स की छात्रा कुसुम का पहला पेपर 2 फरवरी को होना था. इसी बीच 1 फरवरी की रात ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी.
कुसुम ने बेटी को दिया जन्म
ऐसे में परिजनों ने आनन-फानन मंगलवार की सुबह उसे रेफरल अस्पताल, तरैया में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही कुसुम ने एक बच्ची को जन्म दिया. साधारण डिलीवरी होने की वजह से जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सामान्य देखते हुए पढ़ाई के प्रति जागरूक परिजनों को परीक्षा के प्रति चिंता जताई.
बच्ची को गोद में लेकर पहुंची सेंटर
ऐसे में खुद कुसुम ने भी किसी भी तरह परीक्षा में शामिल होने की इच्छा जताई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत ही छपरा स्थित गांधी हाई स्कूल के सेंटर पर पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था की. विशेष परिस्थिति को देखते हुए आवश्यक दवाओं के साथ तुरंत ही अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रसूता को डिस्चार्ज कर दिया गया.
इधर, कड़ाके की ठंड के बावजूद कुसुम अपनी नवजात बच्ची के साथ परीक्षा में शामिल होने के लिए सेंटर पहुंची. ऐसे में शिक्षा के प्रति परीक्षार्थी और उसके परिजनों की लगन और निष्ठा की लोगों ने खूब सराहना की.
यह भी पढ़ें -
बिहार: सब्जियों की आड़ में लाया जा रहा था 9 क्विंटल गांजा, DRI ने किया जब्त, 4 गिरफ्तार
नीतीश सरकार के नए आदेश पर तेजस्वी ने साधा निशाना, कहा- कितने डरे हुए हैं 'बेचारे' मुख्यमंत्री