बिहार: आरा में सड़क हादसे में बच्ची की मौत, घटना से नाराज लोगों ने जमकर किया हंगामा
घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि वह आज दोपहर अपने बड़े भाई के साथ खेलने के लिए पावर कॉलोनी जा रही थी. इसी दौरान जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई
आरा: बिहार के आरा के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड के पास बुधवार की दोपहर अनियंत्रित ऑटो ने एक बच्ची को रौंद दिया. हादसे में बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोढ़ना रोड के समीप सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतका नवादा थाना क्षेत्र के पावरगंज गोढ़ना रोड निवासी वीरेंद्र यादव की 12 साल को बेटी निक्की कुमारी है. मृतका के पिता आरा रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने का काम करते हैं. घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि वह आज दोपहर अपने बड़े भाई के साथ खेलने के लिए पावर कॉलोनी जा रही थी.
इसी दौरान जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद में मृतका के घर में कोहराम मच गया. हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: शिक्षा मंत्री का एक्शन प्लान,प्राइवेट स्कूल के 'शुल्क' को लेकर सरकार बनाएगी नियमावली बिहार: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बिहार आगमन के पहले हीं गर्मायी सियासत,कांग्रेस ने दी मुख्यमंत्री को नसीहत तो जेडीयू ने दिखाया आईना