कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच-2 की है, जहां बीती रात तेज रफ्तार ट्रक गेट तोड़ता हुआ सड़क किनारे बने गुरु नानक होटल में जा घुसा. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि, होटल में किसी के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया.


मिली जानकारी अनुसार गुरु नानक होटल के पास देर शाम आठ बजे के करीब क्रीम से लदे ट्रक का चालक ट्रक खड़ा कर अपनी गाड़ी का शीशा साफ कर रहा था. इसी दौरान मोहनिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक, खड़े ट्रक में धक्का मारते हुए होटल में जा घुसा. ट्रक में धक्का लगने से शीशा साफ कर रहा चालक नीचे गिर गया. ऐसे में चालक को रौंदते हुए ट्रक होटल में जा घुसा.


इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि होटल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक के अचानक आ जाने से मृतक चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौत हो गयी. गनीमत थी कि होटल खाली था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.


इधर, एनएचआई के अधिकारियों ने बताया तेज रफ्तार ट्रक के चालक के सो जाने के कारण यह घटना हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, क्रेन और हाइड्रा की मदद से होटल के अंदर से ट्रक को निकाला गया है.


यह भी पढ़ें - 


तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बंगाल की खाड़ी में डूब मरी हैं उनकी अंतरात्मा



BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला