बिहार: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सभी मृतक झारखंड के रहने वाले थे.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार एनएच-27 पर मोहम्मदपुर के डुमरिया घाट के पास विपरीत दिशा से आ रही कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं, कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी.
झारखंड के रहने वाले थे मृतक
इधर, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान संजीव झा (45), इनकी पत्नी नीमी उर्फ सुनीता झा (40), बेटी आस्था झा (20) और बेटा राज झा (18) के रूप में की गई है. सभी मृतक झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले थे.
होली मनाने आ रहे थे सहरसा
मिली जानकारी अनुसार पूरा परिवार होली मनाने के लिए कार से दिल्ली से सहरसा के बनगांव आ रहा था. इस दौरान जैसे ही वे मोहम्मदपुर के डुमरिया घाट ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे मिर्ची लदे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें -
पूर्व CM मांझी का दावा- तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी नहीं होगा साकार, जनता है समझदार कुत्ते की वजह से सलाखों के पीछे पहुंच गया शख्स, जानें- क्या है पूरा मामला?