बिहार: कटिहार में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों का इलाज जारी है. दो बाइक ने बीच हुई टक्कर के बाद ये हादसा हुआ है.
![बिहार: कटिहार में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Bihar: A horrific road accident in Katihar, three people dead, two seriously injured ann बिहार: कटिहार में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31035206/accident.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थानाक्षेत्र के खोटा मोड़ के पास सोमवार की देर रात एनएच-31 पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार पूर्णिया और भागलपुर की ओर से आ रही दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, तीन लोगों की मौत हो गई.
इधर, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दो लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बता दें कि मृतकों में दो कटिहार जिले के कुर्सेला थानाक्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार के हैं. जबकि एक बरारी थानक्षेत्र के बखरी तिवारी टोला निवासी है. वहीं, दोनों घायल भी बखरी के तिवारी टोला के रहने वाले हैं. घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे.
इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोगों का इलाज जारी है. दो बाइक ने बीच हुई टक्कर के बाद ये हादसा हुआ है. वहीं, डॉक्टर यूके सिन्हा ने बताया कि पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. जबकि एक बच्चा और एक 25-26 साल का युवक घायल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)