बिहार: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराईं तीन गाड़ियां, चार लोगों की मौत
घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 पर जारंग डीह के समीप दुर्घटना हुई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. पुलिस फिलहाल सभी मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन एनएच-57 पर बुधवार की दोपहर ट्रक, ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मिली जानकारी अनुसार विपरीत दिशा से आ रही ऑटो को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो ऑटो से टकराते हुए सामने से आ रही ट्रक में टकरा गई.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एसकेएमसीएच
इस हादसे में स्कॉर्पियो और ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में छह लोगों के घायल होने की भी सूचना है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी.
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 पर जारंग डीह के समीप दुर्घटना हुई है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. पुलिस फिलहाल सभी मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें -
दिल्ली AIIMS से लालू यादव को मिला डिस्चार्ज, बड़ी बेटी मीसा भारती के घर में रहेंगे RJD सुप्रीमो
बिहार: जहानाबाद में कोरोना ने और छह लोगों की ली जान, संक्रमितों का आंकड़ा 1600 पार