बक्सर: बिहार के बक्सर में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार बाइक पर सवार होकर देवर-भाभी और दो मासूम शाहपुर जा रहे थे, तभी देवकुली और पुरवा गांव के बीच सामने से आ रही महिन्द्रा की कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.


बता दें कि मृतक युवक छठू चौधरी चक्की प्रखंड के जयपाल डेरा निवासी शिवदास चौधरी का बेटा था, जो अपनी भाभी दुलारी देवी को बाइक से छोड़ने आरा की तरफ जा रहा था. बाइक पर सात वर्षीय अमित कुमार और तीन वर्षीय प्रिंस कुमार भी सवार थे.


बहरहाल, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.