शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के शेखपुरा-जमुई एनएच 333 ए की है, जहां भिखनी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बारात जा रहे तीन बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल युवक को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया. 


इलाज के दौरान हुई मौत


अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही करंडे थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. ग्रामीण की मानें तो तीनों युवक तियाय गांव के निवासी थे और कल रात बारात जा रहे थे. बारात जमुई के सिकंदरा थाना के बल्लोपुर गांव जा रही थी.


मृतक की नहीं हो पाई है पहचान


इसी बीच वे तीनों दुर्घटना का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान तियाय गांव निवासी टुन्नी कुमार और गोली कुमार के रूप में की गई है. जबकि तीसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में करंडे थाना की पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. ट्रक चालक की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: कोरोना की तीसरी लहर से पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को किया आगाह, कहा- जल्द करें यह काम


बिहार: ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था जिला परिषद सदस्य का बेटा, ईओयू की टीम ने दबोचा