आरा: बिहार के आरा जिले में टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ले में बुधवार की सुबह अचानक गैस सिलेंडर फटने से एक घर में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.


गैस रिसाव होने के बाद लगी आज


घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेताड़ी मोहल्ला निवासी स्व. द्वारिका प्रसाद के बेटे कृष्णा केशरी के घर में आग लगी थी. वे उसी घर में किराना दुकान चलाते हैं और गैस सिलेंडर भरने का भी काम करते हैं. आज सुबह जब वह गैस सिलेंडर भर रहे थे, उसी दौरान गैस रिसाव हो जाने से अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.


स्थानीय लोगों ने घर की महिलाओं को निकाला बाहर


देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. इधर, स्थानीय लोगों ने जब हंगामा किया तब मोहल्ला वासी वहां जुटे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घर में फंसे बच्चों, महिलाओं और परिजनों को घर से बाहर निकाला. वहीं, दूसरी ओर फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में दुकान मालिक घायल हो गए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है.


यह भी पढ़ें - 


शुभ मुहूर्त से पहले विभाग पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, दरवाजे पर खड़े होकर किया इंतजार



बिहार में नए चेहरों को सामने लाकर BJP ने दिए बदलाव के संकेत, दिग्गज दरकिनार