बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को महिला की हत्या कर भाग रहे बदमाश की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इधर, घटना की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल एक खोखा और आरोपी का क्षतिग्रस्त बाइक बरामद किया है.
दरअसल, जिले सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव निवासी सुबोध साह और मचहा गांव निवासी जयशंकर सिंह उर्फ गेठो सिंह के बीच जमीन पर रास्ता बनाने को लेकर विवाद था. आरोप है कि इसी विवाद में आज सुबह जयशंकर सिंह सुबोध साह के घर पहुंचे और उसकी पत्नी नीतू देवी की गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद भागने के दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने जयशंकर सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इधर, घटना की सूचना पर सिंघोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. हालांकि, इस दौरान आरोपी की मौत को लेकर संशय भी बरकरार रहा.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पहले आरोपी को जिंदा घोषित करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन कुछ देर के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर आरोपी ने महिला की गोली मारकर हत्या की और भागने के दौरान भीड़ ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
क्या बिहार में जल्द ही टूट जाएगा बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन? तेजस्वी यादव ने किया बड़ा दावा
RJD ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री को ये काम किए बिना नहीं आती नींद