बिहार: मनचले की हरकतों से परेशान नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
गरीबी के कारण मृतिका के पिता ने अपने नाबालिग बेटी को चकिया के बारागोविंद निवासी अपने मौसी के घर रखा था. वहीं, खेत में जाने के दौरान नाबालिग के साथ गांव के मनचले युवक छेड़खानी किया करते थे.
![बिहार: मनचले की हरकतों से परेशान नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस Bihar: A minor disturbed by the antics of boy commits suicide by consuming poison, police engaged in investigation ann बिहार: मनचले की हरकतों से परेशान नाबालिग ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23195004/images-95_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चम्पारण से बुधवार को मनचले युवक की हरकत से परेशान होकर 13 वर्षीय बच्ची द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के चकिया थाना के बारागोविंद गांव में मंगलवार देर शाम घटी है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने चकिया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.
मिली जानकारी अनुसार गरीबी के कारण मृतिका के पिता ने अपने नाबालिग बेटी को चकिया के बारागोविंद निवासी अपने मौसी के घर रखा था. वहीं, खेत में जाने के दौरान नाबालिग के साथ गांव के मनचले युवक छेड़खानी किया करते थे. छेड़खानी से परेशान नाबालिग के परिजनों ने मनचले युवक के परिजनों से शिकायत भी की थी और युवक को समझा बुझा कर मामले को खत्म करने की कोशिश की थी.
इसी क्रम में मंगलवार को फिर एकबार खेत में जाने के दौरान मनचले युवक ने नाबालिग के साथ छेड़खानी की, जिससे परेशान होकर नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में मृतका के ममेरे भाई राहुल का कहना है कि मनचला युवक प्रसाद राउत का बेटा भूचकात है, जो पीड़िता के साथ छेड़खानी किया करता था. इसी से परेशान होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली.
वहीं, घटना की सूचना पाकर ढाका से मौसी के घर पहुंचे मृतिका के पिता रामबाबू भगत ने बताया कि गरीबी के कारण उनकी बेटी उनके मौसी के घर रहती थी. वहीं, पर छेड़खानी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)