बिहार: गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने की पुलिस जिस वानटेड शख्स को 17 महीने से ढूंढ रही थी, वह बेखौफ होकर सत्तरघाट के समीप अप्रोच सड़क टूटने के पहले सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वीडियो लाइव कर रहा था और उसके टूटने की चेतावनी दे रहा था. सांप्रदायिक दंगा और पुलिस टीम पर हमला कर शराब के धंधेबाज को भगाने के मामले में फरार बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाहपुर पंचायत के मुखयापति संजय राय उर्फ चंदशेखर प्रसाद यादव का वीडियो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर किया है.


वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस वानटेड शख्स गिरफ्तारी नहीं कर सकी. अप्रोच सड़क टूटने के बाद गंडक विभाग के रजिस्टर्ड संवेदक उदय कुमार ने भी मुखियापति के विरुद्ध कटाव रोधी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज कर काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी है. संवेदक के मुताबिक 15 जुलाई को रात 11 बजे से 16 जुलाई की सुबह 11 बजे तक काम बाधित रहा, लेकिन पुलिस 12 घंटे के बीच नहीं पहुंच सकी. पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं.



21 फरवरी 2019 में सांप्रदायिक दंगा हुआ था, जिसमें चंदशेखर प्रसाद यादव मुख्य अभियुक्त है. इसके बाद होली को 11 मार्च 2019 में पुलिस टीम पर हमला कर शराब धंधेबाज को भगाने के मामले में अबतक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. गोपालगंज के एसपी मनोज कुमार तिवारी भी माने रहे हैं कि मुखियापति पर छह अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. जिसमें दो मामले में वारंट जारी है और फरार घोषित हैं. सातवां मामला अप्रोच सड़क टूटने के बाद धमकी दिए जाने और काम में बाधा पहुंचाने का दर्ज हुआ है.


एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बिहार सरकार के सूचना विभाग के मंत्री नीरज सिंह ने एबीपी न्यूज़ के साथ बात चीत करते हुए कहा था कि जिस वीडियो को तेजस्वी ने ट्वीट किया था, उसका आपराधिक इतिहास है.


ये भी पढ़ें:


राजस्थान संकट पर पहली बार आया वसुंधरा राजे का बयान, कहा- कांग्रेस की कलह का खामियाजा लोग भुगत रहे 


ईरान में 2.5 करोड़ लोग हैं कोरोना वायरस से संक्रमित, राष्ट्रपति रूहानी ने कही ये बड़ी बातें