छपरा: बिहार के छपरा में गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक एक गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. घटना छपरा के मुफस्सिल थाना के बिनटोलिया के पास की है. इधर, घटना की जानकारी पाकर जब स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो लोगों ने उन्हें भी रोक दिया और जलती ट्रक के पास जाने नहीं दिया.


ऐसे में छपरा सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर का शांत किया और सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाया. फिलहाल पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


मृतिका की पहचान जिले के बसडिला गांव निवासी कविता देवी के रूप में की गई जो पुष्पेंद्र सिंह की पत्नी बताई जा रही है. मिली जानकारी अनुसार मृतिका गर्भवती थी और अपने पति के साथ डॉक्टर से दिखाने गई थी. तभी वापस बसडीला लौटते वक़्त वास्तु विहार फेज 2 के पास अनियंत्रित ट्रक ने महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.