पटना: बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज स्थित कबाड़ी गोदाम में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित कबाड़ी गोदाम में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई है. आग ने कई पक्के मकान को भी अपने जद में ले लिया है. वहीं, गोदाम के आसपास खड़ी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं हैं. इधर, अगलगी की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और दमकल की दस गाड़िया मौके पर पहुंची हैं, जो स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहीं हैं.


आग बुझाने में आ रही दिक्कत


मिली जानकारी अनुसार आग करीब एक बीघे के इलाके में फैल गयी है, जिस वजह से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. कई दमकल गाड़ियों का पानी भी खत्म हो गया है. ऐसे में कई और दमकल की गाड़ियां मौके पर मंगाई जा रही है.


पक्के के मकान में लगी आग


इधर, अगलगी की वजह से आसपास के दुकानदार अपनी दुकान के सामान को बाहर निकालने में लगे हुए हैं. एक पक्के के मकान में भी आग लग गयी है, जिसे मकानमालिक द्वारा बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी जगह एक कबाड़ी गोदाम में आग लग गयी थी, जिसे बुझाने में करीब 6 घण्टे का समय लग गया था.


यह भी पढ़ें  - 


मायावती को बड़ा झटका, बिहार में एक मात्र विधायक ने थामा इस पार्टी का दामन

बैडमिंटन खेलने के दौरान हुआ मामूली विवाद, युवक ने दूसरे शख्स को मारी गोली