पटना: राज्य समेत देश भर में कोरोना ने एक बार फिर भयावह रूप लेना शुरू कर दिया है. पर्व-त्योहार के दौरान की गई लापरवाही की वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि आई है. ऐसे में अब सरकार फिर से एक बार गाइडलाइंस को पालन कराने शख्त रूप अख्तियार करेगी.
मिली जानकारी अनुसार राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को कोरोना के मद्देनजर राज्य भर में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. ऐसे में आज से इस अभियान की शुरुआत होगी. अभियान के दौरान प्रशासन की दुकानदारों और वाहन चालकों पर विशेष नज़र रहेगी.
बता दें कि पटना डीएम दीपक कुमार ने सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक कर प्रदेश में कोरोना के हालात का जायजा लिया. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बैठक में सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी शामिल रहे. बैठक के दौरन यह निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के दौरान स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाएगा. टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
मुख्य सचिव ने सभी डीएम एसपी को निर्देश दिए कि वे अपने अपने जिलों में मास्क जांच का विशेष अभियान मंगलवार से शुरू करें. उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि कोई वाहन चालक (कार, बाइक, साइकिल और अन्य) और सवार बगैर मास्क नजर आएगा तो वाहन को जब्त कर लिए जाए. कोई दुकानदार बगैर मास्क दुकान में नजर आता है तो ऐसी दुकानों को तत्काल बंद करा दिया जाए.