होटल के कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिली युवक-युवती की लाश, दोनों के सिर में लगी है गोली
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि एक स्त्री-पुरुष का शव मिला है. दोनों के सिर में गोली मारी गई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
![होटल के कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिली युवक-युवती की लाश, दोनों के सिर में लगी है गोली Bihar: A young man and a woman's body found in a suspicious state from a hotel room in muzaffarpur, both are shot in the head. Ann होटल के कमरे से संदिग्ध अवस्था में मिली युवक-युवती की लाश, दोनों के सिर में लगी है गोली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/08224051/Screenshot_2021-02-08-16-59-14-701_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सभी उस वक्त सकते में आ गए जब थाना क्षेत्र के सेंट्रल पार्क होटल के एक कमरे से युवक और युवती का शव बरामद किया गया. युवक-युवती के सिर में गोली लगी हुई थी और दोनों का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. रूम से पुलिस ने एक पिस्टल और खोखे बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम को बुला कर जांच कराई जा रही है.
युवती ने नहीं दी थी आईडी
घटना के संबंध में होटल के मैनेजर ने बताया कि मनीष कुमार नामक एक व्यक्ति ने होटल में कमरा लिया था. वहीं, साथ में आई महिला ने अपना आईडी नहीं दिया था. जबकि मृतक युवक ने उसे अपनी पत्नी बताते हुए उसका नाम निशा बताया था.
होटल के मैनेजर ने बताया कि दोनों रात में ही यहां आए थे. सुबह रूम खुलवाने पर भी जब रूम नहीं खोला गया, तब कमरे को मास्टर चाबी से खोला गया. कमरा खोलने के बाद सबके होश उड़ गए. अंदर, बिस्तर पर दोनों का शव पड़ा हुआ था. वहीं, दोनों के ही सिर गोली लगी हुई थी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि एक स्त्री-पुरुष का शव मिला है. दोनों के सर में गोली मारी गई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें -
PMCH के नए भवन का हुआ शिलान्यास, बिहार सरकार का दावा- दुनिया का 'दूसरा' सबसे बड़ा अस्पताल होगा
कैबिनेट विस्तार को लेकर कहां फंसा है पेंच? खुद सीएम नीतीश कुमार ने किया खुलासा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)