बिहार: शौच के लिए जा रही नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने किया रेप, परिजनों को दी धमकी
महिला थानाध्यक्ष की मानें तो घटना की जानकारी मिलने के बाद जब परिजन थाने आने लगे तो आरोपी ने बीच रास्ते में रोक कर उन्हें धमकी दी और थाने में शिकायत करने से मना किया. इसके बाद वो किसी तरह पहले शकूराबाद थाने पहुंचे, जहां से उन्हें महिला थाना भेज दिया गया.
![बिहार: शौच के लिए जा रही नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने किया रेप, परिजनों को दी धमकी Bihar: A young man from the village raped a minor going for defecation, threatening the people ann बिहार: शौच के लिए जा रही नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने किया रेप, परिजनों को दी धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/17/5e75948c729ba97f929ece041151cade_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है. घटना जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां शौच के लिए घर से बाहर निकली नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता के बयान पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पीड़िता के पिता ने कही ये बात
घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि पीड़िता शौच के लिए गांव के बधार में गई थी. इसी दौरान गांव के युवक ने उसे अकेला पाकर, सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इधर, घटना के संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचक का आरोप है कि उसकी बेटी बीते 15 अप्रैल को जब शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही युवक ने उसके साथ रेप किया और फरार हो गया.
आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को दी धमकी
महिला थानाध्यक्ष की मानें तो घटना की जानकारी मिलने के बाद जब परिजन थाने आने लगे तो आरोपी ने बीच रास्ते में रोक कर उन्हें धमकी दी और थाने में शिकायत करने से मना किया. इसके बाद वो किसी तरह पहले शकूराबाद थाने पहुंचे, जहां से उन्हें महिला थाना भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अलका सोनी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. वहीं, आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः घर में नहीं है जगह तो जाएं नजदीकी आइसोलेशन सेंटर, यहां देखें- कौन सा सेंटर है आपके नजदीक
लालू यादव की जमानत पर CM नीतीश कुमार का आया रिएक्शन, जानें क्या कहा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)