पटना: बिहार से फरार आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (IPS Aditya Kumar) के खिलाफ एसवीयू ने जोरशोर से कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को बिहार से लेकर यूप तक के तीन ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी की है. बिहार की राजधानी पटना के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद के ठिकानों पर रेड की गई है.


इन तीन ठिकानों पर छापेमारी


आईपीएस और गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहे हैं. निलंबित भी किया जा चुका है. आर्थिक अपराध इकाई के बाद अब स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपना शिकंजा कसा है. जिन तीन ठिकानों पर छापेमारी हो रही है उनमें पटना के दानापुर के शगुना मोड़ के फ्लैट, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फ्लैट और मेरठ के घर को खंगाला जा रहा है.


काली कमाई मामले में प्राथमिकी दर्ज


निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ एसवीयू ने 1.37 करोड़ से अधिक की काली कमाई के मामले में एफआईआर दर्ज की है. एसवीयू ने आदित्य कुमार के खिलाफ केस नंबर 16/2022 दर्ज किया है. धारा 13(1)(b), 13(2), 120(B) के तहत मामला दर्ज किया है.


क्या है मामला?


बता दें कि आदित्य कुमार के खिलाफ गया में एसएसपी रहते हुए शराब तस्करों से मिलीभगत और वसूली का आरोप लगा था. उन्होंने बचने के लिए दोस्त अभिषेक से बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल तक करवा दिया था. अभिषेक ने खुद को हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बताया था और डीजीपी से बात की थी. आईपीएस आदित्य कुमार के लिए पैरवी की थी. बाद में खुलासा होने पर केस दर्ज किया गया. गिरफ्तार के डर से आदित्य कुमार फरार हैं. इसको लेकर छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: प्यार के दुश्मनों ने दी तालिबानी सजा! औरंगाबाद में प्रेमी को लाठी-डंडे से पीटा, थूक चटवाया, वीडियो वायरल