समस्तीपुर: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार की देर रात एक अनियंत्रित बोलेरो ने 15 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग पर जितवारपुर कन्हैया चौक के पास की है. हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. रात में 50 से ज्यादा की संख्या में लोग भुइयां बाबा की पूजा में शामिल होने कन्हैया चौक के पास स्थित ब्रह्म स्थान पर जा रहे थे. इसी दौरान बोलेरो गाड़ी उनको रौंदते हुए भीड़ में घुस गई.
50 लोगों के बीच घुसी बोलेरो
बताया जाता है कि रविवार की रात 50 से ज्यादा की संख्या में लोग भुइयां बाबा की पूजा में शामिल होने कन्हैया चौक के पास स्थित ब्रह्म स्थान पर जा रहे थे. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ के बीच घुस गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक लगभग 15 लोगों को बोलेरो ने कुचल दिया. घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने भाग रहे बोलेरो गाड़ी का पीछा करते हुए खदेड़ कर पकड़ लिया. चालक को बाहर निकालते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहां मौजूद कुछ लोग सभी घायलों को दूसरी गाड़ी की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. इसके बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी नौ लोगों को रेफर कर दिया.
घायल में महिलाएं भी शामिल
घटना को लेकर इलाके में घंटो अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इधर परिजनों की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्क़त के बाद चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाते हुए अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.
तेज रफ्तार बरपा रहा कहर
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पिछले सोमवार को हाजीपुर में भी एक ऐसी ही दुर्घटना हुई थी. नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने भुइयां बाबा के पूजा में शामिल एक दर्जन लोगों को कुचल दिया था जिसमें आठ की मौत हो गई थी. एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी घटना है. रविवार को छपरा में भी एक ऐसा हादसा हुआ था जब भोज खा रहे 18 लोगों को बेकाबू स्कॉर्पियो ने कुचल दिया था.