बिहार: मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
ट्रैक्टर का पीछा करने में एक किशोर ट्रैक्टर-टेलर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के केसरिया में बुधवार को मां सरस्वती के मूर्ति विसर्जन को लेकर हर जगह भीड़भाड़ दिखी. अश्लील और फूहड़ गाना की धुन पर थिरकते हुए लोगों ने मूर्ति का विसर्जन किया. इसी दौरान जिले के लोहरगांवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक किशोर की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी.
ट्रक्टर ड्राइवर ने की लापरवाही
मिली जानकारी अनुसार जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगांवा गांव में मूर्ति विसर्जन के लिए दूम्मा निवासी चालक उदीत राय के बेटे अनिल यादव ट्रैक्टर पर डीजे और पूरा साज बाज लगाकर घाट की ओर जा रहे थे. इस दौरान डीजे की उची आवाज में थिरकते लोगों के बीच ट्रैक्टर ड्राइवर शायद भूल गया कि बच्चे भी विसर्जन के लिए जा रहे हैं.
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
ऐसे में ट्रैक्टर का पीछा करने में एक किशोर ट्रैक्टर-टेलर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान लोहरगांवा निवासी सुकेश्वर पासवान के 16 वर्षिय बेटे राहुल पासवान के रूप में की गई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया.
मालूम हो कि बिहार सरकार ने पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर बैन लगाया था, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो. लेकिन लोगों ने सरकार के गाइडलाइंस की अनदेखी करते हुए जमकर डीजे बजाया, जिससे कई दुर्घटनाएं हुई हैं.
यह भी पढ़ें -
आरक्षण को लेकर CM नीतीश का बड़ा बयान, कहा- केंद्र में भी लागू हो बिहार का 'आरक्षण फार्मूला' जगदानंद सिंह के भड़कने के बाद हरकत में आया प्रशासन, DM ने खुद सड़क का किया मुआयना