कैमूर: जिले के मोहनिया के पटना मोड़ के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. महिला का पति बाइक चला रहा था. पीछे पत्नी और तीन साल की बेटी बेठी थी. ट्रक की ठोकर से बाइक गिरी जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक मां-बेटी को रौंदते हुए निकल गई. वहीं पति को हल्की चोटें आईं हैं. घटना के बाद आसपास के आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना के तुरंत बाद ही आरोपी चालक ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया. महिला अपने मायके पिता की श्राद्ध कर्म में आई थी.


पिता के श्राद्ध में आई थी बेटी


गुस्साए लोगों द्वारा ट्रक के शीशे को तोड़ दिया गया. सूचना पर पहुंची मोहनिया पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई थी. इस जाम में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिसमें यात्री वाहन सहित कई गाड़ियां फंसी रहीं. मृतकों की पहचान हरिहरपुर गांव की मुन्ना सिंह की 24 वर्षीय पत्नी किरण देवी, और उनकी 3 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. महिला के भाई ने बताया कि बहन अपने मायके आई थी. पिताजी का श्राद्ध था.


वहां से बाजार करने के लिए मोहनिया बाइक से अपने पति के साथ जा रही थी तभी मोहनिया के पटना मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी. इससे मां और बेटी बीच सड़क पर गिर गईं. फिर पीछे से आ रही ट्रक ने दोनों को रौंद दिया जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई और पति को हल्की चोटें आईं हैं.


सड़क निर्माण में लापरवाही से हादसा


भाई ने कहा कि एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन शहर के सर्विस सड़क पर फोरलेन का उपयोग किया जा रहा. वहां न तो इंडिकेशन है न ही ब्रेकर है जिससे यह घटना घटी है. हम लोगों की मांग है कि एनएचएआई और जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. इधर, ग्रामीण बताते हैं कि मृतक हरिहरपुर के रहने वाले हैं जो मोहनिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर से मोहनिया आ रहे थे. एक बाइक पर तीनों जा रहे थे कि तभी ट्रक की ठोकर से बाइक गिरी जिसमें मां बेटी पर ट्रक चढ़ी और दोनों की मौत हो गई.


पांच लाख का मिलेगा मुआवजा


मोहनिया थाना प्रभारी ललन कुमार ने कहा कि ट्रक के चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हुई है. ट्रक का चालक फरार हो गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. रोड अंडर कंस्ट्रक्शन में है जिससे थोड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है. किसी के द्वारा यहां पर स्पीड ब्रेकर की मांग नहीं की गई थी. एनएचएआई को बोल कर इसे दुरुस्त कराया जाएगा और जो नियम संगत होगा उसके तहत परिवार को पांच लाख मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी.


यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की मौत, लोगों ने बिजली विभाग पर लगाए कई आरोप