कैमूर: कोरोना काल में छठ पूजा करने को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. गाइडलाइन के अनुसार 10 वर्ष से नीचे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपने घरों पर रहेंगे. उन्हें छठ घाट जाने की अनुमति नहीं है. सरकार के गाइडलाइन के बाद नगर पंचायत मोहनिया ने भी अपने पंचायत क्षेत्र में आदेश जारी कर दिया है.


छठ पूजा को लेकर लोग तालाब और पोखर पर अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए जगहों को चिन्हित कर रहे हैं. इसके साथ ही नगर पंचायत मोहनिया के कार्यपालक पदाधिकारी सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. पर्व के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, छठ घाट पर अर्घ देने से पहले और अर्घ देने के बाद सैनिटाइज कराने, सभी के लिए मास्क जरूरी रूप से पहनकर छठ घाट पर आने को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं


नगर पंचायत मोहनिया के कार्यपालक पदाधिकारी बताया कि छठ पूजा में कोविड-19 के गाइडलाइन को देखते हुए सरकार के निर्देशानुसार सभी घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. घाटों पर सर्किल बनाया जा रहा है. सभी छठ व्रती के बीच में नियत दूरी होगी. सभी को मास्क पहनकर ही छठ घाटों पर आना होगा, 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों पर छठ घाट स्थल पर आने की मनाही होगी. जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के छठ व्रती हैं वह अपने घर पर ही छठ व्रत करेंगे. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इन लोगों के अंदर रोग से लड़ने की क्षमता कम होती है.


वहीं, नगर पंचायत के समाजसेवी शिवजी ने बताया कि पांच हजार से अधिक छठ व्रती इस छठ घाट पर छठ करते हैं. ऐसे में इस बार कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी. हमने गोताखोर की भी व्यवस्था की है, जिससे कि कोई अनहोनी ना हो. साथ ही छठ घाट को बैरिकेड भी करके रखा जाएगा ताकि कोई भी पानी के अंदर गहराई तक प्रवेश न करे.