(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः 3 लोगों की हत्या मामले में युवक गिरफ्तार, इश्क में नाकाम होने पर साली और बच्चे पर फेंका था तेजाब
नौ अगस्त 2020 की रात मखदुमपुर प्रखंड के भगवान खंधा गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद युवक के सास ने ही पुलिस को दामाद की करतूत के बारे में जानकारी दी थी.
जहानाबादः दो साली और एक 2 साल के बच्चे की तेजाब उड़ेलकर हत्या करने वाला फरार आरोपी आखिरकार गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. करीब एक साल से फरार युवक को मसौढ़ी के चूल्हाइचक गांव से गिरफ्तार किया गया है. वह एक साल से पुलिस के डर से अपना ठिकाना बदल रहा था. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली कि वह अपने गांव आया है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया.
बताया जाता है कि मसौढ़ी थाना के चूल्हाइचक का रहने वाला मुन्ना अपनी साली से प्यार करता था. जब साली की कहीं और शादी की बात तय होने लगी तो नाराज मुन्ना नौ अगस्त 2020 को चोरी छुपे अपने ससुराल पहुंचकर अपनी दो साली और उसके साथ सो रही बड़ी साली के 2 वर्षीय बच्चे को तेजाब से नहला डाला था. इलाज के क्रम में पटना पीएमसीएच में मौत हुई थी.
नौ अगस्त 2020 की रात मखदुमपुर प्रखंड के भगवान खंधा गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया था. वारदात को अंजाम देने के बाद भागते वक्त युवक की सास ने उसे देख लिया था. इसके बाद सास ने ही पुलिस को अपने दामाद की करतूत के बारे में जानकारी दी थी. अब एक साल के बाद उसकी गिरफ्तारी की जा सकी है.
गिरफ्तारी के डर से बिहार छोड़ हो गया था फरार
वहीं, घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वह बिहार छोड़कर फरार हो गया था. एसपी दीपक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुन्ना कुमार पर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी. पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना से उनकी दुनिया उजड़ गई है. घटना को अंजाम देने वाले को फांसी की सजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Crime: खेत से बालू लेने का विरोध किया तो मार दी गोली, घास काट कर लौट रहा था युवक
Bihar CDPO: आरा में रिश्वत लेते सीडीपीओ गिरफ्तार, क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के नाम पर मांगे गए थे पैसे