Liquor Smuggler Arrested: नालंदा में हथियार के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार, गांव में खोल रखा था मयखाना
Accused Arrested In Nalanda: नालंदा में एक शराब के धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये काफी दिनों से गांव में शराब की दुकान चला रहा था. परेशान होकर गांव वालों ने इसकी खबर पुलिस को दे दी.
Nalanda Liquor Recovered: बिहार के नालंदा में बुधवार (15 मई) को शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस ने हथियार के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए. दरअसल वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नौरंगा गांव के एक मकान में भारी मात्रा में चुलाई शराब रखी गई है, जब स्थानीय पुलिस ने वहां छापेमारी की तो 12 लीटर चुलाई शराब के साथ-साथ एक कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए. इस दौरान एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया.
शाराबियों से परेशान थे गांव वाले
गांव से पुलिस सभी सामग्री को बरामद करके थाना लेकर आई और फिर धंधेबाज से पूछताछ में जुट गई. इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि शराब का धंधा काफी दिनों से किया जा रहा था, शराब कहीं दूसरे स्थान से लाकर गांव में अधिक दामों पर बेचा जाती थी. शराब का सेवन करने के लिए दूसरे गांव के भी लोग पहुंचते थे. इस दौरान शराब के नशे में धुत होकर कई लोग गाली गलौज भी करके निकलते थे. इसी से तंग आकर पुलिस को गुप्त सूचना दी गई थी.
शराब के कारोबारियों पर कड़ी नजर
पुलिस ने अब धंधेबाज अमरजीत केवट को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है. बिंद थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है. लगातार इलाके में पुलिस कार्रवाई कर रही है और अवैध तरीके से बेची जा रही शराब और उसके धंधेबाजों को पकड़ा जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस इलाके में गश्ती भी कर रही है और शराब के कारोबार करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सदर डीएसपी नुरुलहक ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में चुलाई शराब के साथ अवैध तरीके से रखे एक हथियार और आठ जिंदा कारतूस को बरामद किया है. इस धंधेबाज के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः गया में पढ़ाई के लिए निकली छात्रा हुई लापता, 10 KM दूर मिला बैग और चप्पल