सारण: बिहार के सारण जिले में रविवार को एक भूमि विवाद को लेकर हुए एसिड अटैक में 20 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जो अस्पताल में जीवन के लिए जूझ रहे हैं. घटना सुबह 10.30 बजे के करीब दाउदपुर थाना अंतर्गत जैतपुर तख्त गांव में हुई. घटना के संबंध में दाउदपुर एसएचओ सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि मामले में अनूप शाह, तुलसी शाह और मुन्ना शाह नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


बता दें कि उक्त गांव निवासी संजय शाह और रामचंद्र शाह के बीच भूमि विवाद था. इसी को लेकर रविवार को रामचंद्र शाह के परिवार के एक सदस्य पर कथित रूप से संजय शाह के परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया था. हमले के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के लोग आपस में भीड़ गए.


इस दौरान, रामचंद्र शाह के कुछ समर्थकों ने कथित रूप से दूसरे पक्ष के लोगों पर एसिड अटैक कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. वहीं, कुछ लोग जो मारपीट देख रहे थे वो भी एसिड अटैक की चपेट में आ गए. जांच के दौरान यह सामने आयी है कि हमलावरों ने आभूषणों के निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले एक तरह के केमिकल से लोगों पर हमला बोला है.


घटना में शामिल कुछ पीड़ितों की पहचान सोनू गुप्ता, रवि कुमार, अजय कुमार, रोशन शाह, मोहित कुमार, बुलेट राम, भारत राम, पुष्पा देवी, सविता देवी और बबीता देवी के रूप में की गई. पीड़ितों को पास के दाउदपुर, एकमा और छपरा के अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है.