सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में आपसी विवाद में एसिड अटैक (Acid Attack in supaul) की घटना सामने आई है. घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार की है, जहां रविवार देर शाम आपसी विवाद में एसिड से हमला कर दिया गया. इस हमले में दो महिला सहित एक किशोर के घायल होने की सूचना मिल रही है. घटना के बाद तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा में भर्ती कराया गया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पति पर हमला करने की आशंका
एसिड अटैक किसने और क्यों किया फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. ऐसा इसलिए क्योंकि घायल महिला के पति समेत परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. हमले की आशंका पति पर ही की जा रही है. ऐसे में उसकी खोज की जा रही है. मिली जानकारी अनुसार महिला पर एसिड फेंकने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस हमले में पास ही खड़ी एक अन्य महिला और एक किशोर भी एसिड की वजह से घायल हो गया. ऐसे में तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस अस्पताल पहुंच घटना का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -