Bihar School Timing Fake Letter: बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़ा एक पत्र बुधवार (28 फरवरी) को सामने आया था जिसमें स्कूलों की टाइमिंग के बदले जाने की जानकारी दी गई थी. कहा गया था कि स्कूल की टाइमिंग 10 बजे से 4 बजे तक होगी. इस पत्र को अब शिक्षा विभाग ने फर्जी बताया है. बुधवार की शाम शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर कहा कि यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से निर्गत नहीं है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए ओरिजिनल पत्र में लिखा गया है, "कथित रूप से शिक्षा विभाग की अधिसूचना सं0-554, दिनांक -28.02.2024 के प्रसारित होने की सूचना प्राप्त हुई है. उक्त अधिसूचना संख्या-554, दिनांक - 28.02.2024 पूर्णतः फर्जी है. यह अधिसूचना शिक्षा विभाग से निर्गत नहीं है."
फर्जी लेटर को देखकर चौंक गया शिक्षा विभाग
बता दें कि स्कूल की टाइमिंग को लेकर जो फर्जी पत्र जारी हुआ था उस पत्रांक नंबर के साथ दिनांक आदि सब कुछ डाला गया था. पत्र को देखकर शायद ही कोई कह सकता था कि वह लेटर फर्जी है. जैसे ही मीडिया में स्कूलों की टाइमिंग 10 से चार बजे तक होने को लेकर खबर चली तो बात शिक्षा विभाग और केके पाठक तक पहुंच गई. पत्र देखकर शिक्षा विभाग भी चौंक गया. इसके बाद आनन-फानन में पत्र जारी कर कहा गया कि शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई आदेश नहीं निकाला है.
अब पढ़ें कि फर्जी पत्र में क्या आदेश लिखा गया था
शिक्षा विभाग के नाम पर जो फर्जी पत्र सामने आया था उसमें लिखा गया था कि स्कूल का समय सुबह 10 से चार बजे तक रहेगा. छात्रों को स्कूल 10 बजे आना है. वहीं शिक्षकों के लिए निर्देश दिया गया था कि उन्हें 9:45 बजे तक स्कूल पहुंचना है. चार बजे छुट्टी होगी और शिक्षकों को 4 बजकर 15 मिनट पर निकलना है.
पत्र को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद की ओर से जारी किया गया था जो बाद में फर्जी निकल गया. फर्जी पत्र में बताया गया था कि 10:00 से 10:30 बजे तक चेतना सत्र होगा. इस दौरान स्कूल में प्रार्थना और व्यायाम होंगे. शाम में 8वीं घंटी की पढ़ाई चार बजे तक होगी. 4 से 4:15 बजे तक शिक्षक टीका, लेखन एवं अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'ज्यादा दिन नहीं है...', RJD के 4 विधायकों की जाएगी सदस्यता, पार्टी नेता ने सब कुछ बताया