Bihar Acting Institute: फिल्मों की दुनिया में बनाना चाहते हैं करियर? पढ़ें काम की खबर, बिहार सरकार खोलने जा रही इंस्टीट्यूट
Aryabhatta University: शुक्रवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. अब लोग फिल्मी दुनिया की तमाम कला बिहार में रहकर ही सीख सकेंगे.
पटना: बिहार के लोगों में सभी प्रकार का टैलेंट है. बिहार सरकार को भी उनको आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहती है. अब राज्य फिल्मों की दुनिया में भी आगे बढ़ने वाला है. भवन निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री अशोक कुमार चौधरी {Ashok Kumar Chaudhary ) ने ट्वीट कर बिहार में एक्टिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि राज्य के पहले एक्टिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने से युवाओं को बढ़िया प्रशिक्षण मिल सकेगा.
एक्टिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में होंगी 40 सीटें
उन्होंने लिखा है कि फिल्म निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझने और सीखने में युवक-युवतियों को सहूलियत होगी. मंत्री का कहना है कि फिल्म निर्माण क्षेत्र में युवा प्रोफेशनल करियर बना सकें, इसके लिए बिहार सरकार निरंतर प्रयासरत रहती है. मंत्री अशोक चौधरी में बताया है कि राज्य का पहला एक्टिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में होगा जिसमें एक कोर्स में 40 सीटें होंगी. इसके खुलने से फिल्म के क्षेत्र में युवा आगे बढ़ेंगे और फिल्म से जुड़े विभिन्न चीजों को सीखने का मौका मिलेगा. बिहार में ट्रेनिंग सेंटर खोलने से युवाओं और युवतियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा. जो भी छात्र छात्राएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहेगा, उनके लिए एक अच्छा अवसर रहेगा. इस क्षेत्र में अपना करियर चुनने वाले युवक युवतियों के लिए काफी लाभदायक होगा.
राजगीर में भी खुलेगी फिल्म सिटी
बता दें कि बिहार के लिए यह बड़ी बात होगी कि यहां पहला एक्टिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोला जा रहा है. फिल्म के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले बिहार के युवक-युवतियों को अपने प्रदेश से बाहर जाकर अपनी प्रतिभा को मूल रूप देना पड़ता है. वहीं इस क्षेत्र में बिहार सरकार का यह कदम काफी सराहनीय होगा. बिहार के राजगीर में भी सरकार ने फिल्म सिटी खोलने की बात कही है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण भी किया गया है. मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा भी है कि बिहार सरकार छात्र और छात्रों के प्रोफेशनल कैरियर को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है.