आरा: बिहार के आरा जिले के एसपी हर किशोर राय ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के दौरान ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले इमादपुर थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं,एसपी हर किशोर राय ने संदेश थाना प्रभारी एवं चांदी थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण की भी मांग की है. एसपी द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है.
छह महीने के लिए किया निष्कासित
निलंबित 15 पुलिसकर्मियों में से संदेश थाना के होमगार्ड सह चालक धनंजय यादव और चांदी थाना में चालक के रूप में कार्यरत शिव कुमार को एसपी हर किशोर राय ने जेल भेज दिया है. जबकि 3 होमगार्ड जवानों को 6 महीने के लिए ड्यूटी से निष्कासित कर दिया है.
औचक निरीक्षण के बाद की कार्रवाई
इस संबंध में एसपी हर किशोर राय ने बताया कि लगातार तीनों थाना से शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद उन्होंने 22 और 23 फरवरी की रात तीनों थाना का औचक निरीक्षण किया और मिली शिकायत को सही पाया. ऐसे में कार्रवाई करते हुए 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और 2 को जेल भेज दिया.
इन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
निलंबित पुलिस कर्मियों में चांदी थाने में कार्यरत एसआई अशर्फी लाल, होमगार्ड जवान गुमानी सिंह, राजेश्वरी मिश्रा, सूर्यवंश राय, इमादपुर थाने के थानाध्यक्ष साजिद खान, एएसआई सदानंद पांडेय, बीएमपी कॉन्स्टेबल संजीत चौधरी, बीएमपी कांस्टेबल प्रकाश पाल और संदेश थाना के एसआई दिलीप पासवान, कॉन्स्टेबल जनार्दन कुमत, कॉन्स्टेबल संजीत यादव और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल हैं. बता दें कि आरा में पहले भी कई पुलिस कर्मियों को ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में जेल भेजा जा चुका हैं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: ऑरकेस्ट्रा देखने गए ठेकेदार की गोली लगने से मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- झूठ के बादल सच के सूरज को छुपा नहीं सकते