बिहार: पुलिस लाइन में डांसरों के साथ ठुमके लगाना 11 जवानों को पड़ा महंगा, IG ने की कार्रवाई
पुलिस लाइन में हुए इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में मंच पर कई लड़कियां एक साथ भोजपुरी गीतों पर डांस करती दिख रही थीं.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर पुलिस लाइन में महाशिवरात्रि के अवसर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन करना और पूरी रात डांसरों के साथ ठुमके लगाना इग्यारह पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया. तिरहुत के आईजी गणेश कुमार ने सभी इग्यारह पुलिसकर्मियों को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है. वहीं, सभी पर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किए जाने के मामले में एफआईआर किया गया है.
जवानों ने भव्य पूजा का किया था आयोजन
दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन के जवानों ने भव्य पूजा का आयोजन किया था. लेकिन पूजा के खत्म होने के बाद देर रात ऑरकेस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था, जिसकी भनक ना तो पुलिस अधिकारियों को थी और ना ही अन्य लोगों को. पूजा खत्म होने के बाद देर रात पुलिस लाइन में ही मंच बनवाया गया और बार-बालाओं के डांस का आयोजन किया गया.
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
हालांकि, पुलिस लाइन में हुए इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में मंच पर कई लड़कियां एक साथ भोजपुरी गीतों पर डांस करती दिख रही थीं. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मी भी झूमते नजर आए थे.
वीडियो देखने के बाद आनन-फानन पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आयोजन को बंद कराया. वहीं, मौके से डीजे और साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया गया. इधर, वैशाली एसपी मनीष के आदेश पर आयोजन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल स्थानीय सदर थाने में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई थी.
वहीं, इस मामले में संज्ञान में लेते हुए मुख्यालय ने मामले में संलिप्त 11 पुलिसकर्मियों को जिलाबदर करते हुए सभी को वैशाली से हटाकर शिवहर और सीतामढ़ी भेज दिया है. पुलिस लाइन में बार बालाओं के डांस की फजीहत के बाद पुलिस अधीक्षक दिख रही है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार की अधिकारियों को चेतावनी- शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसें, कोताही बर्दाश्त नहीं Bihar Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, इन उम्मीदवारों को देगी समर्थन