बक्सर में भोजपुरी गाने की एक धुन चुराने को लेकर मामला थाने तक पहुंच गया, जिसमें खेसारी लाल यादव के लेखक अखिलेश कश्यप ने मुफस्सिल थाने में चार लोगों के खिलाफ गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी को लेकर मामला दर्ज कराया है. अखिलेश कश्यप ने भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी के अलावा रंजीत यादव, प्रेम कुमार मिश्रा उर्फ मनीष और निशांत कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत धमकी देने का आरोप लगाते हुए बीते 22 अक्टूबर को मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया है.


मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस


इस पूरे मामले को लेकर आज गुरुवार को बक्सर एसपी शुभम आर्या ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को अखिलेश यादव ने मुफस्सिल थाना में चार लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया है. एफआईआर दर्ज करने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज में खेसारी लाल यादव हो या पवन सिंह के अलावे मनोज तिवारी एवं रवि किशन, इन सभी को लेकर अक्सर इन लोगों के फैन आपस में लड़ते दिखते हैं.


सोशल मीडिया पर हो रहीं अनाप-शनाप बातें


इस वक्त खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी के फैन सोशल मीडिया पर खुलेआम अनाप-शनाप बातें करते देखे जा रहे हैं, जिसमें अखिलेश कश्यप के जरिए गाने की धुन चुराने के अलावा सोशल मीडिया पर आकर गाली गलौज करने के साथ-साथ जान से मारने की भी धमकी देने का एफआईआर थाने में दर्ज कराया गया है. हालांकि बक्सर पुलिस कप्तान भी इस मामले को लेकर थाने को निर्देश दिए हुए हैं पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई है. अब देखना है कि आगे इस मामले में क्या कुछ होता है, देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: स्मार्ट मीटर के विरोध में मारपीट पर उतर आए जनसुराज के नेता, बिजली विभाग के JE के साथ बदसलूकी