बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव का कोरोना से निधन, मंत्री मंगल पांडेय ने जताया शोक
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रवि शंकर चौधरी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के कारण उनकी दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है. उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है.
![बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव का कोरोना से निधन, मंत्री मंगल पांडेय ने जताया शोक Bihar: Additional Secretary of Health Department died from Corona, Minister Mangal Pandey expressed grief ann बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव का कोरोना से निधन, मंत्री मंगल पांडेय ने जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/29844375fe0897148e057dfe70eedb78_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण की चपेट में आने से रोजाना लोगों की मौत हो रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रवि शंकर चौधरी का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया. पटना के एम्स अस्पताल में आईएएस अधिकारी ने अंतिम सांस ली.
इधर, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रवि शंकर चौधरी के असामयिक निधन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शोक जताया है. शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण उनकी दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है. उनके निधन से विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और संकट की इस घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहन की शक्ति दे.
Bihar: Additional Secretary in the health department, Ravi Shankar Choudhary passes away due to #COVID19
— ANI (@ANI) April 23, 2021
(File photo) pic.twitter.com/p4INtHUPea
बता दें कि इससे पहले भी बिहार के आईएएस अधिकारी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो 12,272 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में सबसे अधिक 2801 मामले पटना में सामने आए हैं. वहीं, गया जिले में कोरोना के 816, बेगूसराय जिले में 607, भागलपुर जिले में 375, मुंगेर जिले में 384, मुजफ्फरपुर जिले में 704, नालंदा जिले में 347, सारण में 616 और वैशाली में 340 और पश्चिमी चंपारण में 354 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें -
हड़ताल पर गए NMCH के जूनियर डॉक्टर, अधीक्षक बोले- फिलहाल अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे मरीज
जूनियर डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर बोले NMCH अधीक्षक- संयम बरतें परिजन, हमारे पास अमृत का घड़ा नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)