रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से गुजरने वाली सोन नदी से अवैध रूप से बालू खनन करने वालों के खिलाफ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. एनजीटी ने बालू खनन करने वाली कंपनी आदित्य मल्टीकॉम पर अवैध खनन का रोहतास के इंद्रपुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसके अलावा इंद्रपुरी थाना अंतर्गत शंकरपुर बडीहा में चल रहे अवैध घाट को बंद कराया गया है.
मिली जानकरी अनुसार भूतत्व एवं खनन विभाग के निदेशक ने कंपनी पर 63 लाख रुपए जुर्माना लगाते हुए केस दर्ज किया है. बता दें कि सासाराम निवासी अधिवक्ता रवि कुमार सिंह द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को लिखे पत्र के बाद यह कार्रवाई हुई है. पिछले दो दिनों से एनजीटी की टीम लगातार क्षेत्र में जांच कर रही है. ऐसे में कार्रवाई का सिलसिला जारी है.
दरअसल, रोहतास जिले में सोन नदी में कई जगह अवैध रूप से बालू घाट बना दिया गया है. ऐसे में प्रतिदिन करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. साथ ही सोन नदी का प्राकृतिक स्वरूप भी बिगड़ रहा है. मामले को एनजीटी तक ले जाने वाले अधिवक्ता रवि कुमार सिंह ने बताया कि उनकी शिकायत के बावजूद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है.
बता दें कि रोहतास जिला में लगभग दो दर्जन से अधिक अवैध रूप से घाट संचालित हैं, जहां से बालू की ओवरलोडेड गाड़ियां भेजी जाती हैं. ट्रकों से पानी टपकता रहता है, जिससे सड़के खराब हो रही हैं. इतना ही नहीं एनजीटी के तमाम गाइडलाइन की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. स्थानीय स्तर पर सिर्फ दिखावे की कार्रवाई हो रही है. जिले के तिलौथू, इंद्रपुरी, डेहरी, दरिहट, नासरीगंज इलाके में कई अवैध घाट संचालित हैं, जहां मांनको का पालन नहीं हो रहा है.