(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: बेगूसराय में मतगणना को लेकर प्रशासन सतर्क, आतिशबाजी और जुलूस निकालने पर लगाई रोक
डीएम ने बताया कि मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है और किसी भी तरह की आतिशबाजी या जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के सात विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए तीन मतगणना केंद्रों पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के बाजार समिति प्रांगण के 5 हॉल में 5 विधानसभा का जबकि तेघड़ा विधानसभा के लिए आरकेसी हाई स्कूल बरौनी और बछवाड़ा विधानसभा के लिए एपीएसएम कॉलेज बरौनी में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार मतगणना के लिए बनाए गए हाल, आने-जाने की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कल सुबह 8:00 बजे से मतगणना कार्य शुरू किया जाएगा इसको लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू की गई है और किसी भी तरह की आतिशबाजी या जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि बेगूसराय में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिससे कुल 104 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला कल होगा.