बिहार: दवा की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर चला प्रशासन का डंडा, ASDM ने जब्त किए कागजात
एएसडीएम मोहनिया संजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहनिया के दवा दुकानों में छापेमारी की जा रही है. दवाओं की कालाबाजारी रोकने को लेकर की जा रही छापामारी में अगर दुकानदार दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कैमूर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे बिहार में बड़ी तेजी से पांव पसार रही है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इसी बीच वैसी दवाइयां, जिनका उपयोग संक्रमण के इलाज में किया जाता है, की कालाबाजारी शुरू हो गई है. ऐसे में मौजूदा समय में जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इसी क्रम में बिहार के कैमूर जिले में गुरुवार को कैमूर जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहनिया में एएसडीएम, ड्रग इंस्पेक्टर और नगर पंचायत अधिकारी ने पुलिस बल की मौजूदगी में मोहनिया शहर के छह से अधिक दवा दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानों के कागजात को जब्त कर लिया गया क्योंकि कागजात पर दिखाई गई दवाओं की संख्या और दुकानों में रखे दवाओं की संख्या मेल नहीं खा रहे थे. अब कागजातों की जांच की जाएगी और अनियमितता पाने पर कार्रवाई होगी.
सूचना के आधार पर की कार्रवाई
दरअसल, जिलाधिकारी को दवाओं की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही उन्होंने एएसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की और छापेमारी करने का आदेश दिया. अधिकारियों के छापेमारी से दवा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसडीएम मोहनिया संजीत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मोहनिया के दवा दुकानों में छापेमारी चल रही है.
उन्होंने बताया कि दवाओं की कालाबाजारी रोकने को लेकर छापामारी की जा रही है. कई दुकानों में छापेमारी की गई है. इस दौरान कागजात पर दिखाए गए दवाओं से कम दवा दुकान में पाए जाने पर कागजात को जब्त कर लिया गया है. अब जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- पूरे पृथ्वी पर नहीं मिलेगी इतनी 'बेशर्म' और 'निकम्मी' सरकार
बिहार: सख्ती से लॉकडाउन का कराया जाएगा पालन, मुख्यालय ने की अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती