मुजफ्फरपुर: बिहार में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी फिर एक बार बच्चों के लिए काल साबित हो रही है. गर्मी के कारण एईएस (AES) के केस में इजाफा हुआ है. सोमवर को तीन और बच्चों में बीमारी की पुष्टि हुई है, जबकि दो अन्य सस्पेक्ट केस भर्ती हुए हैं. मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) अलर्ट मोड में आ गया है और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस साल अब तक 17 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है, जिसमें से 12 बच्चे ठीक होकर लौट चुके हैं. वहीं, अब तक दो बच्चों की मौत हुई है.
चार बच्चों का चल रहा इलाज
जानकारी अनुसार फिलहाल एईएस से पीड़ित दो बच्चों का इलाज एसकेएमसीएच स्थित पीआईसीयू में कराया जा रहा है. जबकि दो अन्य बच्चे भी इलाजरत हैं, जिनमें एईएस के होने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन प्रोटोकॉल के तहत एसकेएमसीएच में उनका इलाज किया जा रहा है.
स्थिति नियंत्रण में होना का किया दावा
पूरे मामले में जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया है कि अब तक 17 केस की पुष्टि हुई है. इनमें से कुल 12 बच्चे ठीक होकर जा चुके हैं. वहीं, जनवरी माह से अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि एक लामा है. दो बच्चे इलाज के लिए भर्ती हैं और दो अन्य का भी इलाज कराया जा रहा है, जो की संदिग्ध एईएस या जेई मरीज हैं. अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है. मौजूदा समय तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. बच्चे का इलाज कराया जा रहा है और जागरूकता अभियान चलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: अरवल में तीन शातिर ठग गिरफ्तार, चूना लगाने की ट्रिक जानकर पुलिस भी रह गई हैरान